Karnataka: यक्षगान कलाकार अंबा तनया मुद्राडी का निधन

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के प्रसिद्ध यक्षगान कलाकार और लेखक अंबा तनया मुद्राड़ी का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार थे। उन्होंने उडुपी जिले में करकला तालुक के मुद्राड़ी स्थित अपने आवास पर मंगलवार को अंतिम सांस ली। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

यक्षगान कलाकार अंबा तनया मुद्राडी का निधन
यक्षगान कलाकार अंबा तनया मुद्राडी का निधन


मंगलुरु: कर्नाटक के प्रसिद्ध यक्षगान कलाकार और लेखक अंबा तनया मुद्राड़ी का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार थे। उन्होंने उडुपी जिले में करकला तालुक के मुद्राड़ी स्थित अपने आवास पर मंगलवार को अंतिम सांस ली। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उनका मूल नाम केशव शेट्टीगर था। उन्होंने यक्षगान के सभी क्षेत्रों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। वह यक्षगान में एक 'प्रसंग कर्ता', 'तालमददले अर्थधारी' और 'वेषधारी' थे। उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटे और पांच बेटियां हैं।

उन्हें राज्योत्सव पुरस्कार और पार्थी सूबा पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले। उन्होंने उडुपी जिला कन्नड़ साहित्य परिषद के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था।

मुद्राड़ी ने 36 वर्ष तक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के रूप में काम किया और 1993 में सेवानिवृत्त हुए।










संबंधित समाचार