Etah: गांव के आम रास्ते पर जलभराव से रास्ता जाम, प्रशासन कर रहा अनदेखी

डीएन ब्यूरो

आम रास्ते को रोकने को लेकर गांव में काफी विवाद हो गया है। इस विवाद के कारण ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। पढ़ें पूरी खबर..

ज्ञापन सौंपते हुए लोग
ज्ञापन सौंपते हुए लोग


एटाः यहां एक गांव में कुछ लोगों ने आने-जाने का आम रास्ता रोक दिया है। इसके कारण बाकी लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

एटा में निधौलीकलां क्षेत्र के गांव मजरा में आम रास्ते को रोकने के विवाद के चलते गांव के लोगों ने एडीएम प्रशासन को कॉलेक्ट्रेट पहुँच कर ज्ञापन सौंपा। वहीं ग्रामीण ने बताया कि कुछ लोगों ने आम रास्ते को रोक दिया है और जिस जगह गड्ढे में पानी जाता था उसे रोक दिया है, जिससे आम रास्ते पर पानी भर गया है। जिससे रास्ते से निकलने में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए डीएम साहब से मिलने आये हैं जिससे इस परेशानी का निस्तारण हो सके।

वहीं एडीएम प्रशासन ने बताया कि धोलेस्वर से कुछ लोग आए हैं उनकी शिकायत हैं कि रास्ते में पानी भरा हुआ है। तालाब में कुछ निकासी की व्यवस्था नहीं हो पाई है इस बारे में एसडीएम सदर को मौके पर भेज कर जांच कराई जाएगी जो सही होगा तो कार्यवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार