यूपी में सातवें और आखिरी चरण में 60.03 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान समाप्त। सातवें चरण में 60.03 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के सातवें और आखिरी चरण के लिए आज वोटिंग हुई। सात जिलों की 40 सीटों 60.03 फीसदी मतदान हुआ है।
5 बजे तक जिलेवार मतदान प्रतिशत
यह भी पढ़ें |
यूपी चुनाव: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा है अंतिम चरण का मतदान
वाराणसी: 63 फीसद
सोनभद्र: 61.44 फीसद
भदोही: 57.56 फीसद
चंदौली 64.02 फीसद
गाजीपुर: 59.00 फीसद
जौनपुर : 61.35 फीसद
मिर्ज़ापुर: 62.60फीसद
अपना दल नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर के पोलिंग बूथ नंबर 335 पर वोट डाला। उन्होंने कहा- “हम सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।”
यह भी पढ़ें |
यूपी चुनाव: छठे चरण में 49 सीटों पर मतदान जारी
पूर्वी यूपी की 40 सीटों पर हो रहे चुनाव में कुल 535 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सीटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है।
नक्सलवाद से प्रभावित जिलों सोनभ्रद, मिर्जापुर और चंदौली से इतर वाराणसी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली सीटों पर सबकी नजरें टिकी हैं। आखिरी चरण में कुल 1.41 करोड मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे।