हिमाचल में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, राहुल गांधी को अयोग्य ठहराने के खिलाफ भारी आक्रोश
राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने रविवार को यहां ‘संकल्प सत्याग्रह’ किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शिमला: राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने रविवार को यहां ‘संकल्प सत्याग्रह’ किया।
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रिज पर एकत्र होकर इस कदम का विरोध किया।
यह भी पढ़ें |
गोवा और कर्नाटक संकट: सोनिया और राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं ने किया संसद के बाहर प्रदर्शन
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ करने और लोगों की आवाज ‘‘दबाने’’ के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कथित प्रयास के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।
सुक्खू ने शुक्रवार को कहा था कि जनता के मुद्दों को उठाने वाले राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश रची गई है। उन्होंने कहा था, ‘‘उन्होंने (गांधी ने) कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘पदयात्रा’ की और वह लोगों की सच्ची आवाज उठाने वाले तथा लोकतंत्र को जीवित रखने वाले एकमात्र नेता हैं। हम सभी उनके साथ हैं।’’