रोटोमैक घोटाला: विक्रम कोठारी और राहुल कोठारी को 11 दिन की CBI रिमांड
रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उसके बेटे राहुल कोठारी को विशेष अदालत ने 7 मार्च तक सीबीआई की कस्टडी रिमांड भेज दिया है। बाप बेटे पर बैंक से 3700 करोड़ की फेराफेरी का आरोप है।
लखनऊ: बैंकों से 3700 करोड़ के गबन के आरोप में रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उसके बेटे राहुल कोठारी को आज सीबीआई ने विशेष अदालत में पेश किया। जहाँ पर कोर्ट ने रॉटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी को 11 दिन की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी पिता और पुत्र को 7 मार्च तक सीबीआई की कस्टडी रिमांड पर रहना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें |
जिया खान आत्महत्या मामले में सूरज पंचोली बरी, जानिये पूरी कोर्ट कार्रवाई के बारे में
बता दें कि रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उसके बेटे राहुल कोठारी पर बैंक से 3700 करोड़ की फेराफेरी का आरोप है। वहीं सीबीआई बीते दिनों दोनों को दिल्ली पूछताछ के लेकर आई थी। इनके ऊपर 7 बैंकों से गबन करने का आरोप है। इस मामले सीबीआई ने विक्रम,पत्नी साधना, बेटे राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: फिल्मकार राकेश रोशन समेत कई अन्य से ठगी करने वाले व्यक्ति को सुनाई गई तीन वर्ष कैद की सजा