नीलाम किए जाने वाले वाहनों की अब लगेगी ऑनलाइन बोली, जानिये पूरी योजना

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि सभी जिलों में पुलिस विभाग द्वारा नीलाम किए जाने वाले वाहनों की अब ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर


भिवानी (हरियाणा): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि सभी जिलों में पुलिस विभाग द्वारा नीलाम किए जाने वाले वाहनों की अब ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस विभाग द्वारा नीलाम किए जाने वाले वाहनों की नीलामी ऑनलाइन करने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने उपरोक्त घोषणा की। खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों में पुलिस को इस बाबत आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें | केंद्र, हरियाणा में भाजपा सरकार ने ‘किसानों के हित में’ निर्णय लिए हैं

मुख्यमंत्री खट्टर वर्ष 2023 के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में जाकर जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे, जिसकी शुरुआत आज से भिवानी जिले के गांव खरक कलां से की गई। जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल की पुरानी परंपराओं को ध्यान में रखते हुए बैठने के लिए चारपाई व मूढ़े का प्रयोग किया गया और खुद मुख्यमंत्री ने भी मूढ़े पर बैठकर ग्रामीणों से संवाद किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव से शहरों की ओर पलायन रोकने के लिए सभी सुविधाएं गांवों में प्रदान की जाएंगी और आगामी समय में बड़े गांवों में कालोनी विकसित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें | हरियाणा मंत्रिपरिषद में हुआ मंत्रियों में विभागों का बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिला कौन-सा विभाग

उन्होंने कहा कि अब तक खरक कलां गांव के लिए 60 लाख रुपये दिए गए और इस वित्त वर्ष के लिए 2.30 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

 










संबंधित समाचार