विश्व दूरसंचार दिवस के कारण विश्व बना ग्लोबल विलेज: खट्टर

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर मंगलवार को लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इसी दिवस के कारण आज पूरा विश्व एक ग्लोबल विलेज बन गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फाइल फोटो
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फाइल फोटो


चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर मंगलवार को लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इसी दिवस के कारण आज पूरा विश्व एक ग्लोबल विलेज बन गया है।

सूचना प्रौद्योगिकी का आज का युग डिजिटल युग के रूप में परिवर्तित होना संभव हुआ है।विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिन का उद्देश्य दूरसंचार के महत्व को प्रदर्शित करना और हमारे जीवन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरुकता बढ़ाना है।

इस वर्ष दूरसंचार दिवस की थीम भी “सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग और शारीरिक, भावनात्मक और वित्तीय स्तर पर स्वस्थ,जुड़े और स्वतंत्र रहने के लिए इसके महत्व पर जोर देना है। (वार्ता)










संबंधित समाचार