वाराणसी: पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी लगाने की मांग को लेकर सुबह-ए-बनारस क्लब का प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

वाराणसी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ सुबह-ए-बनारस क्लब के लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की। पूरी खबर..



वाराणसी: पेट्रोल-डीजल की दामों मे बढ़ोतरी के खिलाफ सुबह-ए-बनारस क्लब के लोगों ने प्रदर्शन किया। सुबह-ए-बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की जीएसटी के दायरे में लाया जाये, इसके बेहताशा मूल्य वृद्धि पर रोक लगेगा और कंपनियों की मनमानी पर अंकुश लग जाएगा।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने वाराणसी में सुबह बनारस संस्था के बैनर तले मोटर साइकिल का प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाल कर विरोध किया गया।  संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि सभी देशों की अपेक्षा हमारे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे अधिक है। 










संबंधित समाचार