Uttar Pradesh: आगरा में मंदिर के बरामदे की गिरी छत, चपेट आए कई लोग, एक की मौत, 8 घायल

डीएन ब्यूरो

आगरा जिले के शाहगंज इलाके में सोमवार को एक मंदिर के बरामदे की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:

आगरा में  छत गिराने के कारन नाबालिग लड़की की मौत
आगरा में छत गिराने के कारन नाबालिग लड़की की मौत


आगरा: जिले के शाहगंज इलाके में सोमवार को एक मंदिर के बरामदे की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक: पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों और स्थानीय लोगों को ‘प्रसाद’ वितरित करने के दौरान बरामदे की छत गिर गई।

यह भी पढ़ें | आगरा में देह व्यापार का भंडाफोड़ : नानी ही कराती थी नाबालिग लड़की से देह व्यापार, तीन गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (शहर) सूरज कुमार राज ने बताया कि घटना सुबह करीब आठ बजे की है। उन्होंने कहा कि मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मृत लड़की की पहचान ज्योति (17 साल) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: आगरा में नबालिग किशोरी के साथ होटल में रेप, पीड़ित पिता ने पुलिस पर लगाया ये बड़ा आरोप

प्रत्यक्षदर्शी पवन कुमार ने बताया, ‘‘घटना से कुछ समय पहले ही मंदिर से बाहर निकल गया था, इसीलिए मैं बच गया। जब हमने मलबे में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनी, तो हम सभी अंदर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।’’

कुमार ने बताया कि पहले से ही जर्जर बरामदा पिछले दिनों हुई बारिश के कारण और क्षतिग्रस्त हो गया था।डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक:










संबंधित समाचार