Uttar Pradesh: कुख्यात गैंगस्टर मनोज आसे की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क, जानिये हिस्ट्रीशीटर की पूरी क्राइम कुंडली
गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर मनोज आसे की करीब ढाई करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर मनोज आसे की करीब ढाई करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनोज के खिलाफ हत्या, रंगदारी वसूलने सहित विभिन्न धाराओं में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में इन दो गैंगस्टरों की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क, जानिये पूरा अपडेट
दनकौर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की विशेष अदालत ने गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14 (1) के तहत मनोज द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: नोएडा में जेठ ने महिला को मारी गोली, जानिये आरोपी के भाई की हत्या से जुड़ा ये पूरा मामला
उन्होंने बताया कि आज मनोज की बीटा-2 थानाक्षेत्र में ओमेक्स एनआरआई सिटी स्थित फ्लैट की कुर्की की गई जिसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये है।