Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में मांस कारोबारी के साथ मारपीट, लूट के आरोपी सीओ समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

शाहजहांपुर जिले में एक दलित युवक की बर्बरतापूर्वक पिटाई करने और उसके भतीजे की दुकान से 13 हजार रुपये लूटने के आरोप में एक चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करके उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती नंदकुमार
राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती नंदकुमार


शाहजहांपुर: जिले में एक दलित युवक की बर्बरतापूर्वक पिटाई करने और उसके भतीजे की दुकान से 13 हजार रुपये लूटने के आरोप में एक चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करके उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बुधवार को बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में मांस की दुकान संचालित करने वाले दलित युवक नंदकुमार को पाकड़ चौकी में तैनात सिपाही ऋषिपाल अत्री और सुमित सैनी मंगलवार को खुले में मांस बेचने के आरोप में पकड़कर ले गए।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी सिपाही निलंबित

उन्होंने बताया कि अत्री और सैनी पर नंदकुमार को चौकी ले जा कर उसकी बेरहमी से पिटाई करने और उसे 20 हजार रुपये लेकर छोड़ने का आरोप है। उनके अनुसार, यह भी आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने नंदकुमार के भतीजे की दुकान में रखे 13 हजार रुपये भी लूट लिये।

मीणा ने बताया कि सोमवार को यह मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल से जांच करने के लिए कहा। जांच में पाकड़ चौकी प्रभारी दिनेशचंद्र, सिपाही ऋषिपाल अत्री तथा सुमित सैनी को दोषी पाया गया।

यह भी पढ़ें | शादी का झांसा देकर युवती के यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन तीनों को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मीणा ने कहा कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और फरियादियों की बात ना सुनने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार