Uttar Pradesh: विधानसभा का फर्जी पास व हूटर लगी गाड़ी जब्त, मालिक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

जिले मे थाना फतेहपुर के अंतर्गत पुलिस ने विधानसभा का फर्जी पास और हूटर लगी एक गाड़ी को जब्त करते हुए उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


सहारनपुर: जिले मे थाना फतेहपुर के अंतर्गत पुलिस ने विधानसभा का फर्जी पास और हूटर लगी एक गाड़ी को जब्त करते हुए उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक गाड़ी मालिक झूठी शान दिखाने ओर टोल टैक्स आदि से बचने के लिये ऐसा कर रहा था।

पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, सागर जैन ने बताया कि 23 जुलाई की रात को थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा गश्त ओर जांच पड़ताल अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच जांच के दौरान जब एक गाड़ी को रोका गया तो उस पर विधानसभा सचिवालय का फर्जी पास लगा था और हूटर भी लगा हुआ था ।

जैन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले मे मुकदमा दर्ज करते हुए गाड़ी चालक अभियुक्त शक्ति राणा को गिरफ्तार कर लिया गया ओर उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली गई।

जैन ने बताया कि राणा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 










संबंधित समाचार