उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा डाइमानाइट न्यूज़ पर LIVE
मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से डाइनामाइट न्यूज़ से विशेष बातचीत की।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ से विशेष बातचीत में कहा है कि राज्य की योगी सरकार हर हालत में शिक्षा का स्तर सुधारेगी और गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया करायेगी। साथ ही नकल मुक्त परीक्षा हर-हाल में सुनिश्चित की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में बोले यूपी के डिप्टी सीएम- राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुधारना सरकार की प्राथमिकता
शर्मा मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने आय़े थे। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करेगी जिससे नौजवानों को सिर्फ डिग्री ही नही बल्कि रोजगार भी मिले।
कम से कम दो सौ बीस दिन साल में पढ़ाई हो। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सभी भाषाओं के साथ-साथ उर्दू का भी पूरा सम्मान करती है।
यह भी पढ़ें |
डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी को पहली वर्षगांठ पर यूपी के मुख्य सचिव राजीव कुमार की शुभकामनाएं