Uttar Pradesh: सीआईएसएफ संभाल सकती है अयोध्या हवाई अड्डे की सुरक्षा का जिम्मा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जल्द ही शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक सशस्त्र टुकड़ी को सौंपा जा सकता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अयोध्या हवाई अड्डे की सुरक्षा
अयोध्या हवाई अड्डे की सुरक्षा


नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जल्द ही शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक सशस्त्र टुकड़ी को सौंपा जा सकता है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ की सुरक्षा समीक्षा शुरू की गई है और केंद्रीय तथा राज्य खुफिया एजेंसी के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के विशेषज्ञों की एक टीम यहां काम की रूपरेखा का विश्लेषण कर रही है।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘नागरिक हवाई सुविधा की रूपरेखा और इसके खतरे की आशंका को देखते हुए, हवाई अड्डे को एक मजबूत सुरक्षा घेरा प्रदान किया जाएगा और सीआईएसएफ इस काम के लिए नोडल एजेंसी है।’’

यह भी पढ़ें | Parliament Security: CISF जवान आज से संभालेंगे संसद की सुरक्षा का जिम्मा, सीआरपीएफ सौंपेगा कार्यभार

सूत्रों ने कहा कि एजेंसियों द्वारा सुरक्षा समीक्षा पूरी हो जाने के बाद सीआईएसएफ को हवाई अड्डे की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी जो इस संदर्भ में अंतिम निर्णय लेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल में अयोध्या हवाई अड्डे के काम की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से कहा था कि हवाई अड्डे का पहला चरण इसी महीने तक पूरा हो जाएगा और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

यह भी पढ़ें | Ram Mandir: रामनवमी पर अयोध्या में होगी कड़ी सुरक्षा, हर मूवमेंट पर नज़र

हवाई अड्डे का उद्घाटन अगले साल 22 जनवरी को शहर में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले होगा।










संबंधित समाचार