Uttar Pradesh: फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, 4 मवेशी भी जिंदा जलकर मरे, 2 झुलसे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 12 घंटे में 4 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 4 मवेशियों की भी मौत हो गई है। वहीं दो लोग बुरी तरह से झुलस गए है। घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। 

आकाशीय बिजली गिरने से हुई ये घटनाएं गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव और ललौली थाना क्षेत्र के वाहिदपुर गाँव की है।

आकाशीय बिजली गिरने से चार मौत की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। राजस्व विभाग की टीम जांच कर आगे की कारवाई में जुट गई। 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

वहीं नायब तहसीलदार ने बताया की जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हुई है, दोनों घटनास्थल पर राजस्व टीम द्वारा जांचकर आगे की कार्यवाई की जा रही हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव में खेतों में बकरी चरा रही 10 साल की प्रियंका और 45 साल के किसान शिवदत आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आकाशीय बिजली से खेत में चर रहे मवेशियों की भी मौत हो गई। अब तक गांव में आकाशीय बिजली से 6 मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। 

वहीं मौत की सुचना पर पहुंची राजस्व टीम ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

वहीं दूसरा मामला ललौली थाना क्षेत्र के वाहिदपुर गाँव का है, यहां खेतों में मूंग तोड़ रहे दंपत्ति 42 वर्षीय गोरेलाल व 40 वर्षीय सुनीता के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं साथ उनकी 14  साल की बेटी अंजू देवी बुरी तरह झुलस गई, जिसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।  घटना की सुचना पर पहुंची राजस्व टीम घटनास्थल का जायजा लेते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है।










संबंधित समाचार