America Vs China: अमेरिका ने फिर दिखायी चीन को आंखें

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर किये जा रहे प्रतिरोधात्मक कार्रवाई के तहत चीन पर नये सीमा शुल्क लगा सकता है।

अमेरिका और चीन के राष्ट्रीय ध्वज
अमेरिका और चीन के राष्ट्रीय ध्वज


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर किये जा रहे प्रतिरोधात्मक कार्रवाई के तहत चीन पर नये सीमा शुल्क लगा सकता है।

 

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में दैनिक मीडिया ब्रिफिंग के दौरान गुरुवार को वायरस के प्रकोप के कारण चीन को अमेरिका की ओर दी जाने वाली ऋण को रद्द करने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, " मैं इसे अलग तरीके से कर सकता हूं। मैं एक ही काम कर सकता हूं, वह है अधिक पैसे के लिए नये सीमा शुल्क लगाना। "

इससे पहले मीडिया ने गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि अमेरिका वैश्विक महामारी को लेकर चीन के खिलाफ प्रतिरोधात्मक कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार