अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर का असर: भारत को मिल सकता है बड़ा फायदा, सस्ते हो सकते हैं ये प्रोडक्ट
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसले ने वैश्विक व्यापार में हलचल मचा दी है। वहीं भारत को इससे अप्रत्यक्ष रूप से बड़ा फायदा होता दिख रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त रवैये के चलते चीन वैश्विक व्यापार संकट में फंसता नजर आ रहा है। ट्रंप प्रशासन ने चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। जिससे चीन की निर्यात आधारित अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लग सकता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह नया टैरिफ नियम अमेरिकी बाजार में चीनी कंपनियों के लिए बड़ी बाधा बन सकता है। विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अब भारी शुल्क के दायरे में आ गए हैं।
भारत को मिल सकता है व्यापारिक फायदा
यह भी पढ़ें |
Trump Tariffs: ट्रंप टैरिफ से निपटने में भारत की कितनी तैयारी? जानिए इस चुनौती से कैसे निपटेगा देश
चीन के लिए अमेरिका के बाद भारत सबसे बड़ा संभावित बाजार है। ऐसे में अमेरिकी बाजार में चुनौतियां बढ़ने के बाद चीन की कंपनियों ने भारत की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी कंपनियां अब भारतीय आयातकों को इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स पर अतिरिक्त छूट देने की तैयारी कर रही हैं। वर्तमान में लगभग 5% तक की छूट की पेशकश की जा रही है, जो कि इस हाई-मार्जिन सेगमेंट में एक बड़ी राहत मानी जा रही है।
सस्ते हो सकते हैं फ्रिज, स्मार्टफोन और टीवी
चीन से मिलने वाले डिस्काउंट का असर सीधे भारतीय कंज्यूमर मार्केट पर देखने को मिल सकता है। इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स जैसे चिप्स, डिस्प्ले पैनल, सर्किट बोर्ड आदि का उपयोग फ्रिज, स्मार्टफोन, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स में होता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि घरेलू निर्माता इन छूटों का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएंगे, जिससे इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़ें |
US Tariffs on India: ट्रंप का बड़ा कदम! भारत पर लगाए जाने वाले आयात शुल्क को किया कम; जानिये कितना हुआ
भारत बना चीन के लिए नया फोकस मार्केट
टैरिफ वॉर के चलते जहां अमेरिका अब चीन के लिए कम मुनाफे वाला बाजार बनता जा रहा है, वहीं भारत उसकी प्राथमिकता में आ गया है। चीन के उत्पादों की मांग भारत में लगातार बढ़ रही है और अब ट्रेड रिलेशन में भी भारत को इसका फायदा मिल सकता है।