Trump Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान ने किया करोड़ों रुपये का नुकसान, जानिए भारत पर क्या पड़ा असर

डीएन ब्यूरो

डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा दुनिया भर के देशों पर टैरिफ लगाने का एलान, न केवल अमेरिकी शेयर बाजार के लिए, बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी एक गंभीर चुनौती साबित हो सकता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)


वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर के देशों पर टैरिफ लगाने का एलान किया। जिसके बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। यह घोषणा अमेरिकी शेयर बाजार के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई, क्योंकि बीते तीन दिनों से बाजार में तेजी देखने को मिल रही थी और इस उम्मीद पर भरोसा था कि ट्रंप कम कठोर टैरिफ लगाएंगे। लेकिन जैसे ही टैरिफ का एलान हुआ। अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टैरिफ की घोषणा के बाद, एस एंड पी 500 की निगरानी करने वाला 577 अरब डॉलर का एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) सामान्य ट्रेडिंग स्तर से 2.5 प्रतिशत गिर गया। यह गिरावट अमेरिकी इक्विटी बेंचमार्क में 2 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाती है। जो वैश्विक बाजारों में व्यापक प्रभाव डाल रहा है। ट्रंप ने इस कदम को "मुक्ति दिवस" के रूप में पेश किया। जिसे पूरी दुनिया ने गहरी नजर से देखा।

ट्रंप ने 10 प्रतिशत टैरिफ का किया एलान

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह एलान किया कि अमेरिका सभी निर्यातक देशों पर 10 प्रतिशत का न्यूनतम टैरिफ लगाएगा और साथ ही 60 देशों पर अतिरिक्त शुल्क भी लगाया जाएगा। यह अतिरिक्त शुल्क उन देशों पर लागू होगा जिनके साथ अमेरिका का व्यापार घाटा है या वे देश अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाते हैं। इस पैकेज में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया।

यह भी पढ़ें | US Tariffs on India: ट्रंप का बड़ा कदम! भारत पर लगाए जाने वाले आयात शुल्क को किया कम; जानिये कितना हुआ

भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ का एलान

ट्रंप ने भारत को विशेष रूप से निशाना बनाते हुए कहा कि भारत बहुत सख्त है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे। वे हम पर 52 प्रतिशत टैरिफ लगाते हैं, जबकि हमने उनसे वर्षों तक कोई टैक्स नहीं लगाया।" ट्रंप के इस फैसले ने भारत को भी एक तरह से चुनौती दी है, क्योंकि यह वृद्धि भारतीय निर्यात पर सीधे असर डाल सकती है।

अर्थव्यवस्था पर प्रभाव और मंदी की आशंका

विशेषज्ञों का मानना है कि इस टैरिफ की वजह से अमेरिका के शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रह सकता है। साथ ही, यह आशंका भी जताई जा रही है कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ सकती है। ट्रंप खुद भी मानते हैं कि टैरिफ लगाने से कुछ समय के लिए मंदी हो सकती है, लेकिन उनका यह भी कहना है कि यह असर बहुत लंबे समय तक नहीं रहेगा। हालांकि, अगर अन्य देश अमेरिका पर भी टैरिफ बढ़ाते हैं, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। इसके अलावा टैरिफ की घोषणा के बाद डॉलर की कीमतों में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो अमेरिकी मुद्रा के लिए एक और चुनौती है।

यह भी पढ़ें | Trump Tariffs: ट्रंप टैरिफ से निपटने में भारत की कितनी तैयारी? जानिए इस चुनौती से कैसे निपटेगा देश

एशियाई बाजारों में भी गिरावट

ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों में भी गिरावट आई है। जापान के टोक्यो निकेई 225 इंडेक्स में 3.4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और यह 2.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,699.52 के अंक पर बंद हुआ। ट्रंप ने अपने सबसे करीबी सहयोगी देशों में से एक, जापान पर 24 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया पर भी 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया गया है। जिसका असर कोरिया के बेंचमार्क कोस्पी इंडेक्स पर पड़ा, जो शुरुआत में 1.9 प्रतिशत गिर गया।

ऑस्ट्रेलिया के एस एंड पी/एएसएक्स 200 इंडेक्स में भी 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई, जो 7,793 अंकों पर बंद हुआ। इन गिरावटों ने यह स्पष्ट कर दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले का असर केवल अमेरिकी बाजार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वैश्विक आर्थिक स्थिति पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।










संबंधित समाचार