UP Train Accident: मालगाड़ी की 4 बोगियां हुई डीरेल, रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त, इस स्टेशन के पास हुआ हादसा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश से रेल हादसे की खबर सामने आ रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मालगाड़ी उतरी पटरी से
मालगाड़ी उतरी पटरी से


बरेली: जनपद के आंवला क्षेत्र में एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। जिससे रेलवे ट्रैक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि मरम्मत कार्य में समय लग सकता है। गनीमत की बात है कि इस रेलवे ट्रैक पर सवारी गाड़ियों का आवागमन नहीं होता है।

यह भी पढ़ें | Bareilly Cylinders Blast: सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका

इफको खाद फैक्टरी जा रही थी मालगाड़ी

बरेली के आंवला में शुक्रवार रात 2:14 बजे एक मालगाड़ी विशातरगंज रेलवे स्टेशन से इफको खाद फैक्टरी जा रही थी। ट्रेन के कुछ दूर आगे जाने पर करीब 2:35 दुर्घटना हो गई। मालगाड़ी की चार बोगी डीरेल हो गई और रेल ट्रैक भी काफी दूर तक उखड़ गया। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: रेलवे ट्रैक पर युवक ने जीवनलीला की समाप्त, जानिये क्या रहा कारण

रेलवे की टीम ने मौके पर घटनास्थल पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू किया। शनिवार सुबह मुरादाबाद से एडीआरएम पारितोष गौतम, एडीईएन चंदौसी संजीव सक्सेना और इफको के अधिकारी भी मौके पर घटनास्थल पहुंचे।

दुर्घटना का शिकार हुई इस मालगाड़ी में कुल 42 बोगियां थी। ट्रेन की सभी बोगी खाली थी। ये मालगाड़ी खाद लेने के लिए फैक्ट्री जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक की मरम्मत होने के वक्त लग सकता है। इस घटना की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार