Gorakhpur: यूपी पुलिस के दारोगा ने छात्रा संग बनाये शारीरिक संबंध, अब शादी से किया इनकार
यूपी के गोरखपुर में दारोगा ने फिजियोथैरेपी की छात्रा के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी करने से इनकार कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
गोरखपुर: जनपद में एक दारोगा द्वारा फिजियोथैरेपी की छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाये जाने का मामला सामने आया है। दारोगा अब पीड़िता से शादी न करने और जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर गोरखनाथ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कौड़ीराम की रहने वाली एक युवती गोरखपुर के राजेंद्र नगर में रहकर फिजियोथैरेपी की पढ़ाई करती है। बीती सोमवार को उसने गोरखनाथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि एक साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से यूपी पुलिस के ट्रेनी दारोगा आशीष यादव से हुई थी। बातचीत के बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और बीती जनवरी 2024 में गोरखनाथ मंदिर में दोनों ने शादी कर ली।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद
इसके बाद युवती के किराये के मकान पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। फिर आशीष की गाजियाबाद में पोस्टिंग हो जाने के बाद उसने 23 मार्च को युवती को गाजियाबाद बुलाया, जहां दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने थे। 29 अप्रैल को युवती फिर गाजियाबाद गई। आरोप है कि इस बार आशीष ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आशीष ने युवती को कहा कि जल्द ही वह अपने परिजनों से बातचीत कर उसे अपने घर झांसी ले जाएगा।
जान से मारने की दी धमकी
पीड़िता का आरोप है कि जब कई महीने बीत गए और उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो उसने अपने परिजनों को सारी बात बताई। हम लोग झांसी उसके घर गए, जहां उसने खुद को मांगलिक होने और कुंडली का मिलान न होने की बात कहकर शादी करने से इनकार कर दिया। फिर पीड़िता को धमकी दी कि अगर ज्यादा कुछ किया तो वीडियो वायरल कर जान से मार दूंगा।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: 5 लाख फिरौती देने के बाद भी पीड़िता परेशान, पुलिस कब दिलायेगी इंसाफ?
मुकदमा दर्ज
परेशान पीड़िता ने इसकी शिकायत गोरखनाथ थाने में दर्ज कराई। इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर जांच चल रही है। आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।