UP News: उत्तर प्रदेश को मिलेगा नया एक्सप्रेसवे, जुड़ेंगे दो राज्य, इन लोगों को होगा बड़ा फायदा
उत्तर प्रदेश सरकार ने नया एक्सप्रेसवे बनाने का फैसला लिया है। इस नए एक्सप्रेसवे के बनने के बाद रोजाना हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में एक नया बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य सरकार एक्सप्रेसवे के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से शहरों और अन्य राज्यों को आपस में जोड़ने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
इन दो राज्यों को जोड़ेगा एक्सप्रेसवे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अब अलीगढ़ से लेकर हरियाणा के पलवल तक एक नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। यह नया एक्सप्रेसवे ना केवल क्षेत्रीय विकास को बल देगा, बल्कि यूपी और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
32 किलोमीटर लंबा होगा एक्सप्रेसवे
यह भी पढ़ें |
Crime in Lucknow: लखनऊ में शराबी के खौफनाक कारनामे से क्षेत्र में हड़कंप
इस नए एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई करीब 32 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर लगभग 2300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। परियोजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच निर्बाध परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है। एक्सप्रेसवे के निर्माण से न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि ट्रैफिक की समस्या में भी काफी हद तक राहत मिलेगी।
प्रमुख हाईवे से होगा कनेक्शन
यह एक्सप्रेसवे टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे से और पलवल में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से जुड़ा होगा। इसके बनने के बाद अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली, एनसीआर, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, पलवल, गुरुग्राम और हरियाणा के अन्य शहरों तक पहुंचना काफी आसान के साथ तेज हो जाएगा।
43 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में रोजगार सेवक छह माह से क्यों हैं बेरोजगार?
एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए अलीगढ़ जिले के कुल 43 गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इनमें अंडला, अर्राना, जरारा, चौधाना, तरौरा, नयावास, रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी और बमौती जैसे गांव शामिल हैं। स्थानीय स्तर पर इससे किसानों और ग्रामीणों को मुआवजा तथा पुनर्वास के लाभ भी दिए जाएंगे।
नोएडा और गुरुग्राम जाने में मिलेगी राहत
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से नोएडा और गुरुग्राम जैसे औद्योगिक और शहरी केंद्रों तक पहुंचना न केवल आसान होगा, बल्कि समय की भी बचत होगी। खासतौर पर नोएडा-गुरुग्राम रूट पर अक्सर लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में सारसौल से यमुना एक्सप्रेसवे तक की यात्रा में काफी समय लगता है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने के बाद यह दूरी करीब एक घंटे में पूरी की जा सकेगी।