यूपी के नए डीजीपी सुलखान सिंह ने संभाला कार्यभार, कहा- यूपी में अब कानून का राज होगा

डीएन संवाददाता

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार संभाल लिया।

कार्यभार संभालते नए डीजीपी सुलखान सिंह
कार्यभार संभालते नए डीजीपी सुलखान सिंह


लखनऊ: आइपीएस अधिकारियों में उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठतम अधिकारी सुलखान सिंह ने आज पुलिस महानिदेशक पद का कार्यभार संभाल लिया सुलखान सिंह उत्तर प्रदेश के 66वें पुलिस महानिदेशक बने हैं। कार्यभार संभालने को बाद उन्होने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रदेश में कानून का राज होगा और पुलिसवालों को काम करने की पूरी आजादी होगी।
 

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते डीजीपी सुलखान सिंह

डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनको स्पष्ट निर्देश दिया है की पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ काम करेगी। उन्होंने कहा कि बेहतर क़ानून व्यवस्था पुलिस की डिसिप्लिन के साथ साथ साफ़ सुथरी छवि के अफसरों को मौका देना उनकी प्राथमिकता होगी। वहीं सुलखान सिंह ने कहा कि क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर किसी तरह का समझौता नहीं होगा। अपराधियों की जगह जेल में होगी। अपराध करने वाला चाहे कितना ही पहुंच वाला क्यों न हो उसको बक्शा नहीं जाएगा।
 

चार्ज लेने के बाद नए डीजीपी ने कहा कि पुलिस का काम जोखिम भरा होता है। अगर गुंडागर्दी होगी तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं यूपी उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ काम करेगी। डीजीपी ने कहा कि जनता की सेवा ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और पुलिस जनता की सेवा के लिए ही है। 
 

गौरतलब है कि 1980 कैडर के यूपी के सबसे सीनीयर आईपीएस अफसर सुलखान सिंह तेज-तर्रार इमेज वाले अफसरों में गिने जाते हैं।
 










संबंधित समाचार