यूपी के नये डीजीपी ने पहले मंदिर में टेका मत्था फिर संभाला कार्यभार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश को आखिरकार लंबे समय के बाद नया डीजीपी मिल गया है। 1983 बैच के आईपीएस ऑफिसर ओपी सिंह ने आज राज्य के नये डीजीपी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर पुलिस मुख्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया।



लखनऊ:1983 बैच के आईपीएस ऑफिसर ओपी सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें मुख्यालय में भव्य सलामी दी गई और उनका भव्य स्वागत किया गया। 

पुलिस मुख्यालय में चार्ज ग्रहण करने से पहले ओपी सिंह ने हनुमान मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। दरअसल, ओपी सिंह को 3 जनवरी 2018 को अपना पद संभालना था, लेकिन उनको केन्द्र ने रिलीव नहीं किया, जिसके बाद राज्य सरकार ने ओपी सिंह को ही दुबारा भेजने के लिए सिफारिश की, जिसे अन्तत: केन्द्र सरकार ने मान लिया और आज उन्होंने यूपी के नये डीजीपी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

ओपी सिंह डीजी सीआईएसएफ के पद पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के आधार पर यूपी में बतौर डीजीपी के पद पर नियुक्त हुए हैं।

बता दें कि 1983 बैच के आईपीएस ओमप्रकाश सिंह बिहार के रहने वाले  हैं। यूपी में काम करने का उनका काफी अच्छा अनुभव रहा है। वह मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, बुलंदशहर,अल्मोड़ा, लखनऊ, इलाहाबाद में एसएसपी रह चुके हैं। ओपी सिंह लखनऊ में 3 बार एसएसपी रह चुके हैं।










संबंधित समाचार