यूपी सीएम योगी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे दिल्ली, प्रधानमंत्री आवास में हुई बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिये दिल्ली पहुंचे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इससे जुड़ा अपडेट

पीएम मोदी से सीएम योगी ने की मुलाकात
पीएम मोदी से सीएम योगी ने की मुलाकात


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिये दिल्ली पहुंचे हैं। सीएम योगी पीएम आवास पहुंचे हैं, जहां उनकी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात और राज्य से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। हालांकि अब सीएम योगी और पीएम मोदी के बाच मीटिंग खत्म हो गई है। सीएम योगी हिंडन एयरपोर्ट के लिये रवाना हो गये हैं, जहां से वे यूपी जाएंगे।

यह भी पढ़ें | नीति आयोग की बैठक जारी, पीएम के सामने उठेगा केजरीवाल की धरना पॉलिटिक्स का मुद्दा

माना जा रहा है कि सीएम योगी इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को यूपी के विकास कार्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने अगले साल फरवरी में होने वाले यूपी की ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की और निवेश की जानकारी दी।

समझा जा रहा है कि सीएम योगी ने इस दौरान यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर भी पीएम मोदी से चर्चा की।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कुछ अन्य पार्टी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की संभावना जतायी जा रही थी लेकिन सीएम योगी पीएम आवास से सीधे हिंडन एयरपोर्ट के लिये निकले, जहां से लखनऊ जाएंगे।










संबंधित समाचार