UP News: यूट्यूब देख अपना ही कर डाला ऑपरेशन,खुद सिले टांके फिर आगे जो हुआ सब हैरान

डीएन ब्यूरो

मथुरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यूट्यूब देख कर डाला ये हाल.. पढ़ें डाइनामाइट की पूरी खबर

यूट्यूब देख कर डाला ऑपरेशन
यूट्यूब देख कर डाला ऑपरेशन


लखनऊ:  मथुरा में एक युवक ने अजीबोगरीब कारनामा कर दिखाया है। युवक के पेट में दर्द होने लगा तो उसने खुद का ऑपरेशन कर लिया। युवक ने यूट्यूब पर ऑपरेशन का तरीका देखा। फिर उसने एक मेडिकल स्टोर से एनेस्थीसिया का इंजेक्शन खरीदा। घर आकर उसने कमरे में आकर सबसे पहले खुद को इंजेक्शन लगाया और आंत में चीरा लगाया। फिर टांका लगाने लगा। 12 टांका लगाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। 

क्या है पूरा मामला
यह घटना गांव सुनरख की है। परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह युवक सुनरख का 32 वर्षीय राजाबाबू पुत्र कन्हैया है। इस युवक ने पेट के निचले हिस्से में दाहिने हाथ की तरफ 7 इंच लंबा चीरा लगाया इस दौरान सर्जिकल ब्लेड पेट में काफी अंदर तक जाने से परेशानी बढ़ गई और दर्द भी बढ़ गया।

यह भी पढ़ें | UP News: जेल वार्डर को Video बनाना पड़ा महंगा,नौकरी से धोना पड़ा हाथ जानें क्या है पूरा मामला

खून बहना बंद नहीं हुआ तो..

जब खून का रिसाव होने लगा तो उसने खुद ही टांके लगाए, इसके बाद भी जब पेट में दर्द कम नहीं हुआ और खून बहना बंद नहीं हुआ तो वह दूसरे कमरे में मौजूद परिजनों के पास गया। उसकी हालत देख परिजन घबरा गए और उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए। वहां जब डॉक्टरों ने उसकी हालत देखी और पूरा घटनाक्रम सुना तो उनके भी होश उड़ गए। 

यह भी पढ़ें | UP News: सब्जी में अधिक नमक बना मौत का कारण..मचा हड़कंप,मामूली विवाद में फंदे से लटककर...

खुद ही ऑपरेश

इसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक उसने मथुरा के बाजार से सर्जिकल ब्लेड, टांके लगाने का सामान, सुन्न करने वाले इंजेक्शन समेत अन्य सामान खरीदा था। परिजनों की मानें तो राजा बाबू का कई साल पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद भी उसके पेट में दर्द की शिकायत रहती थी। अल्ट्रासाउंड कराया तो सामान्य निकला। इसके बाद दर्द से परेशान राजा बाबू ने खुद ही ऑपरेशन कर इस समस्या का समाधान करने की कोशिश की।










संबंधित समाचार