Puppy Birth Celebration: फतेहपुर में अनोखा जश्न, पालतू डॉग के बच्चों की "छठी" पर खर्च किए 1 लाख रुपये

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के धाता क्षेत्र के अजरौली पल्लावां गांव में एक दिलचस्प और अनोखा मामला सामने आया, जहां इंसान और जानवर के बीच प्रेम और स्नेह का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: जिले के धाता क्षेत्र के अजरौली पल्लावां गांव में एक दिलचस्प और अनोखा मामला सामने आया। जहां इंसान और जानवर के बीच प्रेम और स्नेह का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। गांव के रहने वाले 45 वर्षीय आल्हा बाबा ने अपने पालतू फीमेल डॉग "पपी" के बच्चों के जन्म की खुशी में पूरे गांव को दावत पर बुलाया।

पपी बनी भाग्यशाली

आल्हा बाबा का कहना है कि "पपी" उनके लिए हमेशा से शुभ रही है और अब जब उसने पहली बार बच्चों को जन्म दिया, तो यह उनके लिए किसी उत्सव से कम नहीं था। इस खुशी के मौके पर उन्होंने छठी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें गांव के करीब 300 लोगों ने शिरकत की।

लजीज दावत, डीजे और घोड़े का नाच

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: मानसिक रूप से बीमार युवक की बेरहमी से पिटाई, टीचर पर गंभीर आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस भव्य आयोजन में स्वादिष्ट शाकाहारी व्यंजन परोसे गए। लोगों के मनोरंजन के लिए डीजे लगाया गया और घोड़े के नाच ने समां बांध दिया। पूरा गांव रंग-बिरंगी लाइटों और झालरों से सजाया गया। महिलाओं ने परंपरागत तरीके से पपी और उसके बच्चों के पंजों पर आलता लगाया और सोहर गाए।

1 लाख रुपये का खर्च

इस आयोजन पर आल्हा बाबा ने 1 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पल था, जिसे उन्होंने पूरी धूमधाम से मनाने का फैसला किया। कार्यक्रम की चर्चा आसपास के गांवों में भी फैल गई, और लोग पपी और उसके बच्चों के साथ सेल्फी लेने पहुंचने लगे।

यह कहानी दिखाती है कि जानवर भी परिवार का अहम हिस्सा बन सकते हैं। आल्हा बाबा के इस भावुक कदम ने न केवल गांव में बल्कि सोशल मीडिया और आसपास के इलाकों में भी लोगों का दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: जिला प्रशासन का बुलडोजर चला, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से मचा हड़कंप

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार