सागवाड़ा में दिखी काली गिलहरी, राजस्थान में पहली साईटिंग

डीएन ब्यूरो

देश में पहली बार और विश्व में तीसरी बार ल्यूसिस्टिक कॉमन किंगफिशर पक्षी की उदयपुर में साईटिंग के बाद अब संभाग के आदिवासी बहुल सागवाड़ा शहर के समीप काली गिलहरी दिखाई दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

सागवाड़ा में दिखी काली गिलहरी
सागवाड़ा में दिखी काली गिलहरी


उदयपुर: देश में पहली बार और विश्व में तीसरी बार ल्यूसिस्टिक कॉमन किंगफिशर पक्षी की उदयपुर में साईटिंग के बाद अब संभाग के आदिवासी बहुल सागवाड़ा शहर के समीप काली गिलहरी दिखाई दी है।

यह भी पढ़ें: गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल पर लगाया ताला, जानिये क्या है इसके पीछे की वजह

यह भी पढ़ें | Rajasthan: भाजपा MLA पर शादी का झांसा देकर महिला से रेप का आरोप, पीड़िता ने सुनाई आपबीती, वर्षों से कर रहा था दुष्कर्म

राजस्थान में अपनी तरह की पहली काली गिलहरी को खोजने, क्लिक करने और पुष्टि करने का श्रेय वागड़ नेचर क्लब सदस्य ख्यातनाम तितली विशेषज्ञ सागवाड़ा निवासी मुकेश पंवार को जाता है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Nav Sankalp Chintan Shivir: उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी- RSS-BJP की विचारधारा देश के लिए खतरा










संबंधित समाचार