Uttar Pradesh: बरेली में सड़क हादसे में शिक्षक समेत दो युवकों की मौत
बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बरेली: बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अलीगंज थाना क्षेत्र के गैनी निवासी संदीप (29) शाही के लालपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे और उनकी शादी नौ दिसंबर को होनी थी।
पुलिस के मुताबिक, वह शनिवार को अपने फुफेरे भाई प्रीतम (20) के साथ सीबीगंज, मीरगंज में निमंत्रण पत्र (दावत) देकर लौट रहे थे, तभी देर रात फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में माधोपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बरेली में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल
पुलिस ने बताया कि हादसे में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रीतम गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रीतम को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रीतम ने उपचार के दौरान रविवार सुबह दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: बरेली में कार और जीप की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, चार घायल
मिश्रा के मुताबिक, हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी चालक की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।