Crime in UP: बरेली में तेज रफ्तार कार से कुचलकर दो किसानों की मौत, नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम

डीएन ब्यूरो

बरेली जिले के सिरौली इलाके में अपने खेत पर जा रहे दो किसानों की एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कार की चपेट में आकर दो किसानों की मौत (फाइल फोटो)
कार की चपेट में आकर दो किसानों की मौत (फाइल फोटो)


बरेली: बरेली जिले के सिरौली इलाके में अपने खेत पर जा रहे दो किसानों की एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हरदासपुर गांव के निवासी किसान पुरूषोत्तम दास (35) और विशाल कुमार (19) रविवार की रात छुट्टा मवेशियों से अपनी फसल की रखवाली के लिये अपने खेत में जा रहे थे। रास्ते में वे सड़क के किनारे कुछ देर बैठकर आराम कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस टक्कर से दोनों किसान कार में ही फंस गये और खाई में गिरने से पहले कार उन्हें करीब 10 मीटर तक घसीटती रही। इस घटना में दोनों किसानों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। वे प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए और कहा कि जब तक मंत्री मौके पर नहीं आएंगे और समस्या का हल नहीं निकलेगा, तब तक शवों को नहीं हटाया जाएगा। रात करीब दो बजे प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा—बुझाकर जाम खुलवाया।

करीब दो घंटे से अधिक समय तक रास्ता जाम होने के चलते मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग लग गई। किसानों के आक्रोश को देखकर मौके पर आसपास के थानों के पुलिस बल को बुला लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना में कार चालक गणेश भी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के वक्त वह नशे में था।

पुलिस ने दोनों किसानों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं।










संबंधित समाचार