Crime: आपस में भिड़े दो पक्ष,जमकर चली लाठियां और हुई फायरिंग

डीएन ब्यूरो

अमेठी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। इस मारपीट में लाठी डण्डे और हवाई फायरिंग की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



अमेठीः कोतवाली मोहनगज के अन्तर्गत ग्राम गोकुला मजरे बिराज में धान की बेरन की रखवाली कर रही लड़कियों से मनचले लड़को के साथ बहस को लेकर दो पक्ष आपस में ही भिड़े। एक पक्ष द्वारा लाठी डण्डे और हवाई फायरिंग की गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः देखिये, यमराज बन दौड़ रहे ट्रक ने तीन बाइक सवारों को किस तरह कुचला

यह भी पढ़ें | Crime in Amethi: खेत जोतने गए युवक की रहस्यमयी तरीके से मौत, क्षेत्र में सनसनी

सूचना पाकर थाना मोहनगज की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द़ तिलोई भेज कर अपराधियों की धर पकड़ने के लिये कोशिश जारी है। शनिवार देर शाम गोकुला गांव के पास गांव की ही चौदह और सोलह साल की दो लड़कियां अपने-अपने खेतों में धान की बेरन को अवारा पशुओं से रखवाली कर रही थी। तभी पड़ोस के गांव अचलपुर मजरे बिराज निवासी मनोज बर्मा, रामकेश बर्मा और अवधूराम ने धान की बेरन रखवाली कर रही लड़कियों से बहस करनी शुरु कर दिया।

फिर भी ये मनचले लड़के नही माने तो लडकियों ने शोर गुल मचाना शुर कर दिया। पड़ोस में खेतो में काम कर रहे संजय और रामशरन घटना स्थल पर पहुंच गए और विरोध किया इतने में तीनों मनचले लड़को ने दूसरे पक्ष के दो लोगों की पिटाई शुरु कर दी एक को अगुवा कर अपने गांव उठा ले गये। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लड़ाई हुई और डंडे और फायरिंग भी हुई। इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 

यह भी पढ़ें | Murder Mystery in Amethi: एक के बाद एक हत्याओं से दहला अमेठी

यह भी पढ़ें: बालू से भरे ट्रेक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

मामले के बारे में पुलिस को सूचना दी गई है। फोर्स ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द़ भेज कर नाके बन्दी कर अपराधियो की धड़पकड़ शुरु कर थाने ले आये है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। प्रार्थमिक दर्जकर कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार