नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए दो व्यक्ति, करोड़ों का गांजा जब्त

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने दो लोगों को 165 किलोग्राम से अधिक गांजे के साथ यहां पेरिंथलमन्ना के पास पकड़ा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मलप्पुरम (केरल): पुलिस ने दो लोगों को 165 किलोग्राम से अधिक गांजे के साथ यहां पेरिंथलमन्ना के पास पकड़ा।

एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों व्यक्ति यह गांजा कथित तौर पर पड़ोसी राज्य कर्नाटक से सड़क मार्ग द्वारा केरल ले जा रहे थे।

पेरिंथलमन्ना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग सड़क के रास्ते राज्य में नशीली दवाओं की तस्करी करने जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और दो लोगों को पकड़ा।

पुलिस ने बताया कि कर्नाटक में पंजीकृत नंबर प्लेट वाले वाहन की तलाशी में भूरे कागज के कई पैकेट मिले जिनमें 165 किलोग्राम से अधिक गांजा था। इस खेप को जब्त कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया ‘‘बेंगलुरु से वे सड़क मार्ग से मादक पदार्थ ला रहे थे। एक आरोपी पलक्कड़ का और दूसरा वायनाड का रहने वाला है। उनके खिलाफ कई अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।'

उन्होंने यह भी बताया कि दोनों व्यक्तियों को अदालत में पेश किया जाएगा। रविवार को, उत्पाद शुल्क अधिकारियों ने राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम के पल्लीथुरा इलाके में एक वाहन और एक मकान से 155 किलोग्राम गांजा और 61 ग्राम सिंथेटिक दवा मेथिलीन डाइऑक्सी मेथामफेटामाइन (एमडीएमए) जब्त की थी।

इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वे आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से सड़क मार्ग से मादक पदार्थ लाए थे।










संबंधित समाचार