एचएसएससी परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(एचएसएससी) के जरिये चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए यहां शनिवार को आयोजित परीक्षा में एक केंद्र पर दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एचएसएससी परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार
एचएसएससी परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार


गुरुग्राम:  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(एचएसएससी) के जरिये चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए यहां शनिवार को आयोजित परीक्षा में एक केंद्र पर दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के मुंगेर जिला निवासी शुभम कुमार उर्फ समीर उर्फ छोटू और हरियाणा के जींद जिले के दानोदा गांव निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | Gurugram: 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण, बलात्कार के मामले में पुलिस ने दो छात्रों को पकड़ा

गुरुग्राम सेक्टर-50 थाना की टीम ने रोहित नाम के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में कुमार को गिरफ्तार किया।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने बताया, ‘‘सेक्टर 10ए पुलिस थाना की एक अन्य टीम ने दूसरे आरोपी सुरेंद्र को उस समय गिरफ्तार किया जब वह अमित नाम के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।’’

यह भी पढ़ें | अपहरण के बाद नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को इस तरह दबोचा

 










संबंधित समाचार