ओडिशा सरकार के दो अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

ओडिशा सरकार के दो अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। सतर्कता विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


भुवनेश्वर:ओडिशा सरकार के दो अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। सतर्कता विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई।

विभाग ने बताया, खनन निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक उमेश चन्द्र जेना को तलाशी के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

उसने बताया कि इस दौरान कुल 1.64 करोड़ रुपये नकद, 650 ग्राम सोने के आभूषण, भुवनेश्वर में एक बहुमंजिला इमारत, क्योंझर में तीन इमारतें और पांच भूखंड, चार पहिया दो वाहन और दो मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किए गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सतर्कता विभाग ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता, भवानी पाटन, के. प्रधान को भी तलाशी के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

सतर्कता विभाग के निदेशक यशवंत जेठवा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

 










संबंधित समाचार