कारोबारी की हत्या की सुपारी लेने वाले दो गैंगस्टर गिरफ्तार :पंजाब पुलिस

डीएन ब्यूरो

पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने उत्तराखंड के एक कारोबारी की हत्या की सुपारी लेने वाले दो गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है और उनके पास से तीन पिस्तौल भी बरामद की।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने उत्तराखंड के एक कारोबारी की हत्या की सुपारी लेने वाले दो गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है और उनके पास से तीन पिस्तौल भी बरामद की।

पुलिस ने बताया कि दोनों गैंगस्टर कथित आतंकवादी अर्श दल्ला और सुक्खा दुनेके से संबद्ध पाये गये हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दल्ला को इस साल जनवरी में एक आतंकी घोषित किया था।

पुलिस ने बताया कि दोनों गैंगस्टर की पहचान पंजाब के मानसा स्थित ग्रांघना गांव निवासी शिमला सिंह और हरियाणा के फतेहाबाद स्थित भदोलियांवाली गांव के हरजीत सिंह उर्फ गोरा के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों के पास से तीन पिस्तौल और पांच कारतूस तथा मैग्जीन बरामद की है।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों के पास से 1.90 लाख रुपये नकद भी बरामद किये हैं, जो उन्हें सुपारी के रूप में मिली रकम का हिस्सा है।

बठिंडा खुफिया रोधी और बठिंडा पुलिस ने जस्सी पाउ वाली गांव में शिमला सिंह को गिरफ्तार किया, जब एक गुप्त सूचना मिलने के बाद वहां एक अवरोधक लगा कर वाहनों की जांच की जा रही थी।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि शिमला सिंह अपने एक दोस्त से मिलने जा रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक सिमरतपाल सिंह के अनुसार, शिमला सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि अर्श दल्ला ने उसे काशीपुर के एक कारोबारी की हत्या की सुपारी दी थी। उन्होंने बताया कि उसे इस वारदात को अंजाम देने में मदद के लिए उसके (दल्ला के) सहयोगी साधु सिंह से मिलने को कहा था, जो अभी हल्द्वानी जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें | पंजाब में 77 किलोग्राम हेरोइन जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि दल्ला ने दो किस्तों में शिमला सिंह को सात लाख रुपये भेजे थे। उन्होंने बताया कि शिमला सिंह द्वारा किये गये खुलासे के आधार पर पंजाब पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से हरजीत को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। दोनों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत सदर पुलिस थाना, बठिंडा में मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार