पंजाब के अमृतसर, तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो चीनी ड्रोन बरामद

डीएन ब्यूरो

पंजाब के अमृतसर और तरनतारन जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अलग-अलग स्थानों से दो ड्रोन बरामद किये गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो चीनी ड्रोन बरामद
अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो चीनी ड्रोन बरामद


चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर और तरनतारन जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अलग-अलग स्थानों से दो ड्रोन बरामद किये गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विशेष सूचना के आधार पर बीएसएफ ने रविवार को अमृतसर के दाओके गांव के पास खोजबीन अभियान चलाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान बीएसएफ जवानों ने एक खेत से एक चीनी ड्रोन बरामद किया।

तरनतारन के ढोलन गांव में शनिवार शाम बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एक और ड्रोन बरामद किया।

अधिकारी ने बताया कि बरामद किया गया ड्रोन एक चीनी क्वाडकॉप्टर था।

उन्होंने बताया कि ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे बीएसएफ ने विफल कर दिया।

 










संबंधित समाचार