पंजाब में ड्रोन, दो किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद

डीएन ब्यूरो

पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास राजोके गांव के एक खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया, जबकि फिरोजपुर जिले में एक अन्य ड्रोन से गिराया गया हेरोइन का पैकेट मिला। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद
दो किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद


चंडीगढ़: पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास राजोके गांव के एक खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया, जबकि फिरोजपुर जिले में एक अन्य ड्रोन से गिराया गया हेरोइन का पैकेट मिला। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान में क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया।

अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को टी जे सिंह गांव के पास ड्रोन की गतिविधियां देखने के बाद बीएसएफ के जवानों ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार इसे रोकने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान ड्रोन गांव में धान के एक खेत से बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें | Punjab: पाक की फिर नापाक हरकत, तरन तारन में मिला ड्रोन, हेरोइन का पैकेट भी बरामद

अधिकारी के अनुसार, इसके अलावा बीएसएफ जवानों ने रविवार को फिरोजपुर जिले के एक खेत से हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया, जिसे ड्रोन से गिराया गया था।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर के गट्टी राजोके गांव के पास तड़के करीब चार बजकर 10 मिनट पर ड्रोन की गतिविधियां देखीं।

अधिकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने गट्टी राजोके गांव के पास खेत से ढाई किलोग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद किया।

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान की साजिश फिर नाकाम,ड्रोन मार गिराया पांच किग्रा हेरोइन बरामद

 










संबंधित समाचार