UP: बलरामपुर के स्कूल में खेल रहे दो बच्चों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत
स्कूल की छट पर खेलते समय दो किशोर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। करंट से झुलस कर दोनों किशोर की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में एक हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई। प्राइमरी स्कूल की छत पर खेलते समय दो किशोर वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गये, जिससे करंट लगने से दोनों किशोरों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतकों बच्चों की उम्र 12-13 साल है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में दर्दनाक हादसा, बस्ती में करंट लगने से मां समेत दो बच्चों की मौत, बेटी गंभीर
यह दर्दनाक हादसा बलरामपुर जनपद के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के जमुवरिया गांव में हुआ। यहां रविवार देर शाम अब्दुल मजीद का 13 वर्षीय बेटा इदुजमा और सनाउल्ला का 12 वर्षीय बेटा फिरोज प्राइमरी स्कूल के शौचालय की छत पर खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों किशोर ऊपर से निकली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। करंट से झुलस कर दोनों किशोरों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों व स्वजनों ने दोनों का शव छत से नीचे उतारा। हादसे के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।