Fire in Azamgarh: आजमगढ़ में कैसे लगी दो कारों में एक साथ आग, जानिये पूरा रहस्य

डीएन संवाददाता

आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में दो कारों में आग की घटना से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

धू-धू कर जलती दोनों कार
धू-धू कर जलती दोनों कार


आजमगढ़: जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के खैरातपुर मोहल्ले में बीती देर रात करीब दो बजे सड़क किनारे खड़ी दो कारों में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी जब तक कार स्वामियों को हुई, तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामले की जानकारी मिलने के बाद कार मलिक सुरेंद्र शर्मा ने इस मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें | आजमगढ़ में उत्पाती सांड को देखने के लिये क्यों लगा मेला? ग्रामीणों ने किया ये खास इलाज

आग लगने से दो कारों के साथ ही दुकान में भी आग फैल गई थी। हालांकि दुकान की आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू कर लिया। देर रात हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा। अभी इस बारे में जानकारी नहीं हो सकी की इन गाड़ियों में आग किन परिस्थितियों में लगी।

सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उनके छोटे भाई की कार और मेरे किराएदार की कार में आग लग गई थी। इस मामले की जानकारी हम लोगों को रात दो बजे हुई जब हम लोगों ने देखा तो कार जल रही थी। जिसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। तब तक दोनों गाड़ियां जलकर पूरी तरह से खाक हो गई थी। पीड़ित का कहना है कि आग लगने से हम लोगों का बहुत नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा और खनन, जानिये पूरा मामला

अभी तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि यदि सूचना मिलती है तो मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार