Rajasthan: प्रशिक्षु पुलिस उपनिरीक्षक और एथलीट नैना कंवल अवैध हथियारों के साथ पकड़े जाने के बाद निलंबित

डीएन ब्यूरो

राजस्थान पुलिस की एक प्रशिक्षु उप निरीक्षक और एथलीट नैना कंवल को हरियाणा में अवैध हथियारों के साथ पकड़े जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रशिक्षु उप निरीक्षक और एथलीट नैना कंवल
प्रशिक्षु उप निरीक्षक और एथलीट नैना कंवल


जयपुर: राजस्थान पुलिस की एक प्रशिक्षु उप निरीक्षक और एथलीट नैना कंवल को हरियाणा में अवैध हथियारों के साथ पकड़े जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) एस सेंगाथिर ने शनिवार को प्रशिक्षु उपनिरीक्षक नैना को निलंबित करने का आदेश जारी किया।

उन्होंने बताया, “वह हरियाणा के रोहतक में अवैध हथियारों के साथ पकड़ी गई थी। वहां उन्हें शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया है।'

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नैना राजस्थान पुलिस में खेल कोटे के तहत भर्ती हुई थी।










संबंधित समाचार