Jaipur Mayor: जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर निलंबित, जानिये सरकार के एक्शन से जुड़ा पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान सरकार ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को निलंबित कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर को निलंबित
जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर को निलंबित


जयपुर: राजस्थान सरकार ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को  निलंबित कर दिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा मुनेश के पति सुशील गुर्जर को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय स्वशासन विभाग ने जारी निलंबन आदेश में कहा कि मुनेश गुर्जर के पति को दो बिचौलियों-नारायण सिंह और अनिल दुबे के साथ एक जमीन का बैनामा जारी करने के बदले कथित तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया था।

इसमें कहा गया है कि बाद में मुनेश गुर्जर के आवास पर छापेमारी के दौरान 40 लाख रुपये नकद और बैनामे से जुड़ी फाइल बरामद की गई थी। वहीं, नारायण सिंह के घर से आठ लाख रुपये नकद मिले थे।

विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव हृदेश कुमार शर्मा ने आदेश में कहा कि मामले में प्रथम दृष्टया मुनेश गुर्जर की संलिप्तता होने का भी संदेह है, इसलिए जांच पूरी होने तक उन्हें पद से निलंबित किया जाता है।










संबंधित समाचार