Train Accident: इटावा में नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जली बोगियां, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

यूपी के इटावा में दरभंगा एक्सप्रेस में आग लग गई। ट्रेन की बोगियों में आग लगने से यात्रियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग
दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग


इटावा: उत्तर प्रदेश इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस में आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गई और लोगों ने जैसे-तैसे जान बचाई। बताया जा रहा है कि ट्रेन में छठ पूजा के कारण भारी भीड़ थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों में आग लगने की सूचना मिली है। ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगी, जिसके बाद ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।

ट्रेन के इंजन समेत अन्य कोचों को अलग कर दिया गया है। 

सूचना पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसडीएम सदर विक्रम राघव समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई है।

आग की चपेट में आने से छह लोग झुलस गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।










संबंधित समाचार