निचलौल में दर्दनाक हादसा, चार पहिया वाहन की चपेट में आकर तीन साल के बच्चे की मौत

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के निचलौल में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक 3 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

निचलौल में दर्दनाक सड़क हादसा
निचलौल में दर्दनाक सड़क हादसा


निचलौल (महराजगंज): जनपद में मंगलवार को निचलौल कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रायपुर निवासी सूर्यांश पुत्र अजय पासवान उम्र तीन वर्ष की तेज रफ़्तार चार पहिए वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दुर्घटना स्थल पर मौजूद रागिनी पासवान पुत्री रामपति पासवान इस हादसे को देखकर असहनीय दशा के कारण वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ी। जब युवती को होश आया तो उसने बताया कि हम लोग नहर के पटरी पर खेल रहे थे।

यह भी पढ़ें | निचलौल में आग का तांडव, शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आसमान में उठने लगा काले धुएं का गुबार

सूर्यांश रोड के उस पार था और मैं रोड के इस तरफ थी। तभी अचानक एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन आया। जिसे देख हम लोगों ने उसे हाथ देकर रोकने की कोशिश की लेकिन इतने में ही चार पहिया वाहन ने सूर्यांश को अपने चपेट में लेते हुए कुछ दूर ले जाकर फेंका। यह सब देखकर मैं वहीं पर गिर गई।

इस संबंध में निचलौल थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिया ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल पहुंचकर तीन वर्षीय मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार की दर्दनाक मौत; जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार