Delhi Flood Update: दिल्ली में बाढ़ के संकट के बीच दर्दनाक हादसा, गोल्फ कोर्स में डूबने से तीन युवकों की मौत

डीएन ब्यूरो

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 में एक निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स के गड्ढे में तीन लड़कों की डूबने से मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोल्फ कोर्स में पानी में डूबने से तीन युवकों की मौत
गोल्फ कोर्स में पानी में डूबने से तीन युवकों की मौत


नयी दिल्ली: दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 में एक निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स के गड्ढे में तीन लड़कों की डूबने से मौत हो गयी। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि तीन लड़के गड्ढे में घुसे थे लेकिन वे बाहर नहीं आये।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि पता चला कि चार लड़कों का एक समूह दीवार फांदकर निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स के परिसर में घुस गया। ये लड़के सेक्टर-19 में फुटबॉल खेलने के बाद घर लौट रहे थे।

हर्षवर्धन के मुताबिक तीनों लड़के अपना बैग घास पर छोड़कर गड्ढे में चले गए और डूब गए। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: शादी से मना करने पर महिला ने युवक को जिंदा जलाया, जानिये दिल्ली की ये पूरी वारदात

उन्होंने कहा, ‘‘ यह घटना बारिश या बाढ़ से संबंधित नहीं है। पानी का गड्ढा निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स की एक विशेषता है। हालांकि, हम मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। मृतकों की पहचान कुतुब विहार निवासी अरुण, अनुज और अभिषेक के रूप में हुई है।’’










संबंधित समाचार