Crime in Delhi: शादी से मना करने पर महिला ने युवक को जिंदा जलाया, जानिये दिल्ली की ये पूरी वारदात
खाना पहुंचाने वाली कंपनी के 23 वर्षीय एक प्रतिनिधि को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक महिला ने कथित तौर जिंदा जला दिया। व्यक्ति ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: खाना पहुंचाने वाली कंपनी के 23 वर्षीय एक प्रतिनिधि को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक महिला ने कथित तौर जिंदा जला दिया। व्यक्ति ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला ने प्रस्ताव कथित तौर पर अस्वीकार कर दिया था और किसी अन्य व्यक्ति से शादी करने का फैसला किया था।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे मिली। इसके बाद, उसकी एक टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित नोमान को अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
उन्होंने बताया कि अस्पताल में मृत्य पूर्व अपने बयान में नोमान ने आरोप लगाया गया कि महिला ने उसे अपने घर बुलाया था और वहां पहुंचने पर उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
अधिकारियों के अनुसार, महिला ने पुलिस को बताया कि नोमान ही प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लाया था और खुद को आग लगा ली।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में नोमान 75 प्रतिशत तक झुलस गया था और शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या का मामला दर्ज, पढ़ें पूरा अपडेट
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की अभी जांच की जा रही है। वहीं, प्रारंभिक जांच में मृतक के बयान में कुछ विसंगतियां सामने आई हैं।