Top News Headlines: पढ़िये खास खबरों का विशेष बुलेटिन, जानिये अब तक के मुख्य समाचार

डीएन ब्यूरो

देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।  पढ़िये 2 बजे तक की मुख्य खबरें

खास खबरों का विशेष बुलेटिन
खास खबरों का विशेष बुलेटिन


नई दिल्ली: देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन। 

मंगलवार अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

1.    संसद भवन का शिवसेना कार्यालय शिंदे गुट को आवंटित 
लोकसभा सचिवालय ने संसद भवन स्थित शिवसेना कार्यालय एकनाथ शिंदे नीत धड़े को आवंटित किया है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता प्रदान कर दी थी।

2.    यूपीआई भारत की सबसे पसंदीदा भुगतान प्रणाली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को भारत की सबसे पसंदीदा भुगतान प्रणाली बताया और कहा कि यह जल्द ही नकद लेनदेन को पीछे छोड़ देगी।

3. ईडी ने देशभर में छापे मारे
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में मंगलवार को कई स्थानों पर छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Top News Headlines: जानिये देश औऱ दुनिया भर की अब तक की खास खबरें, पढ़िये मुख्य समाचार

4.    शिंदे ने शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेंगे। कुछ दिन पहले निर्वाचन आयोग ने उनके गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी थी और उसे 'तीर-कमान' चुनाव चिन्ह आवंटित करने का आदेश दिया था।

5.    विधायक के बेटे के खिलाफ प्राथमिकी
मुंबई में एक संगीत कार्यक्रम में सेल्फी लेने के दौरान मशहूर गायक सोनू निगम को धक्का देने और उनके दो साथियों से मारपीट के आरोप में एक विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

6.    तुर्किये, सीरिया में फिर आया तेज भूकंप
तुर्किये में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश के गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने कहा है कि कल तुर्किये और सीरिया में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 213 लोग घायल हो गए।

7.    चीन को पछाड़ने के लिए भारत-अमेरिका संबंध महत्वपूर्ण
अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने कहा है कि भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंध लोकतंत्र, प्रौद्योगिकी में प्रगति और मजबूत विश्व अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी हैं।

8.    आयकर विभाग ने यूफ्लेक्स के परिसरों पर छापे मारे
आयकर विभाग ने पैकेजिंग क्षेत्र की कंपनी यूफ्लेक्स के खिलाफ कथित कर चोरी की जांच के सिलसिले में उसके अनेक परिसरों पर मंगलवार को तलाशी ली।

यह भी पढ़ें | News Headlines of The Day: पढ़िये देश-विदेश की खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये दिन भर की बड़ी खबरें

9.    कोहनी की चोट के कारण वार्नर अंतिम दो टेस्ट से बाहर
खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर कोहनी में फ्रेक्चर के कारण मंगलवार को बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गये जिससे मेहमान टीम को झटका लगा।

10.    खाली गेंदों की अधिक संख्या हमें पहले ही परेशान कर रही है: हरमनप्रीत
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्वीकार किया है कि स्ट्राइक रोटेट करने की भारत की अक्षमता ‘चिंताजनक’ संकेत हैं। उन्होंने कहा कि टीम चर्चा कर रही है कि महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से पहले खाली गेंद खेलने की लंबे समय से आ रही समस्या को कैसे हल किया जाए।

11.    नगा शांति वार्ता जारी है, पीएम मोदी की पहल रंग लाएगी 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि नगा शांति वार्ता जारी है और उम्मीद है कि नगालैंड में स्थायी शांति कायम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल रंग लाएगी।










संबंधित समाचार