News Headlines: खास खबरों का विशेष बुलेटिन, पढ़िये अब तक के मुख्य समाचार

डीएन ब्यूरो

देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये देश और दुनिया के अब तक के मुख्य समाचार

खास खबरों का विशेष बुलेटिन
खास खबरों का विशेष बुलेटिन


नई दिल्ली: देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये देश और दुनिया के अब तक के मुख्य समाचार 

शनिवार दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं -

1. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया।

नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपपत्र दायर करने के करीब तीन महीने बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

2. निर्वाचन आयोग के फैसले पर उद्धव ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई

मुंबई: निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के एक दिन बाद प्रतिद्वंद्वी खेमे के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भविष्य के कदम पर चर्चा करने के लिए अपनी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों की शनिवार को बैठक बुलाई है।

3. अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस बूढ़े, धनी, पूर्वाग्रही और खतरनाक हैं

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस बूढ़े, धनी, पूर्वाग्रही और खतरनाक हैं और विमर्श गढ़ने के लिये संसाधनों का निवेश करते हैं।

4. निक्की यादव हत्या मामले में साहिल गहलोत के पिता, चार अन्य गिरफ्तार

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने निक्की यादव की हत्या मामले में साहिल गहलोत (24) के पिता, उसके दो रिश्तेदार और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

5. सपा ने शिवपाल के लिए यूपी विधानसभा में पहली पंक्ति में सीट मांगी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव से सुलह होने और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दिये जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा में अग्रिम पंक्ति में बैठे देखे जा सकते हैं। राज्य विधानसभा का सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है।

6. पंजाब: पाकिस्तानी सीमा पर तस्करी का प्रयास विफल, नशीला पदार्थ एवं पिस्तौल बरामद

नयी दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा के पास शनिवार को तस्करी के एक प्रयास को विफल करते हुए नशीला पदार्थ, चीन और तुर्किये निर्मित पिस्तौल और 242 कारतूस बरामद किये।

7. यूपी में शैक्षणिक संस्थानों ने 75 करोड़ रुपये का छात्रवृत्ति घोटाला

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाया है कि उत्तर प्रदेश में कुछ शैक्षणिक संस्थानों ने 75 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि का कथित रूप से गबन किया जो आर्थिक रूप से कमजोर, अल्पसंख्यक वर्ग और दिव्यांग छात्रों के लिए थी।

8.  कुनो पहुंचा 12 चीतों का दूसरा जत्था, पृथक बाड़े में छोड़े जाएंगे

श्योपुर (मप्र) : भारत में पिछले सात दशक से विलुप्त चीतों को पुन: बसाने की योजना ‘‘चीता प्रोजेक्ट’’ के तहत भारतीय वायुसेना के विमान से दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को शनिवार को कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) लाया गया।

9. जीएसटी परिषद की बैठक, कई अहम मुद्दों पर फैसला होने की उम्मीद

नयी दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संबंधी शीर्ष निकाय जीएसटी परिषद की बैठक शनिवार को यहां शुरू हो गई। इसमें पान मसाला और गुटखा व्यवसाय में कर चोरी रोकने के लिए व्यवस्था बनाने और अपीलीय न्यायाधिकरणों की स्थापना पर चर्चा होने की संभावना है।

10. स्मृति मंधाना डब्ल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तान बनीं

बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के शुरुआती सत्र लिए भारत की अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अपना कप्तान नियुक्त किया है।










संबंधित समाचार