आज बस्ती व गोरखुपर के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, 35.33 करोड़ की लागत से बने इस विद्यालय का करेंगे लोकार्पण
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती व गोरखुपर के दौरे पर रहेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज बस्ती और गोरखुपर का दौरा करेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात तक बैठक करेंगे। इसके साथ ही योजनाओं का लोकार्पण करेंगे
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में दो थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव, देखें नाम
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सीएम योगी आज करीब 11:50 बजे बस्ती पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां वे मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्दार्थनगर के भी अधिकारी मौजूद रहेंगे। यहां वे तीनों जिलों की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें |
CBI ने की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रूपये की रिश्वतखोरी मामले में तीन लोग गिरफ्तार
जयप्रकाश नारायन सर्वोदय बालिका विद्यालय का करेंगे लोकार्पण
बस्ती दौरे के बाद सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जायेंगे। यहां वह हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में अत्याधुनिक कैंसर सिकाई मशीन हेलसियान का लोकार्पण करेंगे। इसलके बाद सहजनवां में सर्वोदय बालिका विद्यालय का शुभारंभ करेंगे। सहजनवां के सिसवा अनंतपुर में 35.33 करोड़ की लागत से बने जयप्रकाश नारायन सर्वोदय बालिका विद्यालय का लोकार्पण भी करेंगे। सीएम योगी सभा स्थल से सहजनवां, उनवल व खजनी में करीब 10.44 करोड़ की लागत से सीसी रोड, सड़क, नाली व इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण करेंगे। शनिवार की शाम 6 बजे सीएम योगी लखनऊ वापस आएंगे।