Gorakhpur News: फर्जी तरीके से वसूली करती है महिला, अब तक 4 लोगों को बनाया अपना शिकार
यूपी के गोरखपुर में एक महिला द्वारा फर्जी तरीके से वसूली करने का मामला सामने आया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
गोरखपुर: जिले के कैंपियरगंज इलाके के एक गांव में एक महिला द्वारा वसूली करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला दुष्कर्म का फर्जी प्रार्थना पत्र देकर वसूली करती है। आरोप है कि महिला अब तक चार लोगों से वसूली कर चुकी है। वहीं एसपी नार्थ ने प्रकरण की गंभीरता से जांच के आदेश दिये हैं।
डाइनामाइट संवाददाता के मुताबिक आरोपी महिला का पति बाहर रहकर कमाता है। वह सास-ससुर से भी अलग होकर अकेले रहती है। वह गांव में किसी के पास भी पास जाकर बोलती है कि उसके पति ने बताया है कि उसके खाते में पांच हजार रुपये भेजे हैं, वह पैसे दे दो। आदमी अकाउंट चेक करने के बाद यह कहता है कि रुपये नहीं आये तो अगले दिन वह थाने पहुंच जाती है। हाथ में दुष्कर्म का प्रार्थना पत्र लिये आने वाली महिला की फरियाद पर पुलिस सक्रिय होती है और फिर थाने में उस शख्स को बुलाया जाता है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: एनएचएआई के कार्यालय में सीबीआई का छापा, मैनेजर को किया गिरफ्तार
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाने से पता चला कि गांव के कई लोगों ने उसके घरवालों के साथ शपथ पत्र देकर उसकी करतूत बताई है। आरोपों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। अगर महिला गलत पाई गई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
मऊ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को लगी गोली, हिरासत में 2 लोग