मनरेगा मुद्दों पर गिरिराज सिंह से मिलने कृषि भवन पहुंचा टीएमसी प्रतिनिधिमंडल, जानिये क्या हुआ
तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिलने और उनके समक्ष पश्चिम बंगाल में श्रमिकों के लिए लंबित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कोष का मुद्दा उठाने के लिए कृषि भवन पहुंचा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिलने और उनके समक्ष पश्चिम बंगाल में श्रमिकों के लिए लंबित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कोष का मुद्दा उठाने के लिए कृषि भवन पहुंचा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोकसभा सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, सांसद मोहुआ मोइत्रा और डोला सेन शामिल थे।
यह भी पढ़ें |
Debate On MNREGA: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को मनरेगा पर बहस की चुनौती दी
बनर्जी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘हम बंगाल के 17 लाख परिवारों को भाजपा के हाथों वंचित नहीं होने देंगे। जब तक मनरेगा फंड जारी नहीं किया जाता, तब तक हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे। आश्वासन के बिना, हम नहीं छोड़ेंगे। हम यहां चाय और नाश्ते के लिए नहीं आए हैं।’’
प्रतिनिधिमंडल को मंत्री के कार्यालय से सूचित किया गया कि वह संसद में हैं और इसके बाद उनका अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ें |
Bihar: गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हलाल प्रमाणन पर रोक लगाने की मांग की
तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है।