Heavy rain in Sonbhadra: देर रात मूसलाधार बरसात से तीन मकान बहे, सामान का भी हुआ नुकसान

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में मूसलाधार बरसात से तीन मकान बह गये। साथ ही मवेशी व सामान भी बह गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

धराशाई मकान
धराशाई मकान


सोनभद्र: जिले के अनपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर-8 बल्लभनगर में शुक्रवार देर रात मूसलाधार बरसात के बाद सकरी पूल होने के कारण तेज बहाव व पानी का निकासी ठीक से न हो पाने से तीर नगरवासियों के मकान, मवेशी व गृहस्थी का सामान बहा गया। अनपरा नगर पंचायत वार्ड नंबर-8 के सभासद प्रतिनिधि अनिल भारती ने अनपरा नगर के अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर मामले से अवगत कराया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अनपरा नगर पंचायत द्वारा बल्लभनगर में एक पूल का निर्माण कराया गया है, जो बहुत ही सकरी है। पूल से बरसात के दौरान पहाड़ी क्षेत्र का पानी निकलता है। बीते शुक्रवार की देर रात मूसलाधार बरसात से पहाड़ी का पानी सही से नहीं निकल पाया, जिस कारण पप्पू भारती पुत्र शिवधारी,अमरेश कुमार पुत्र शिवधारी एवं प्रह्लाद भारती पुत्र शिवधारी का घर धराशाई हो गया। साथ ही घर के गृहस्थी का सामान व बकरी भी बह गई। 

पीड़ितों ने पूल व अपने घर के सामने दिवाल बनवाने की मांग की है, जिससे पूल से निकलने वाले पानी से किसी प्रकार की हानी से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने हुई हानी का उचित सहायता राशि दिलाने की मांग की है। 

क्षेत्रीय लेखपाल वर्षा वर्मा ने बताया कि बीती रात मूसलाधार बरसात से पानी के बहाव के कारण तीन घरों को नुकसान हुआ है। मैंने रिपोर्ट कर दिया है। कानूनगो मामले की जांच कर जो भी सरकारी सहायता होगी उपलब्ध कराई जाएगी।










संबंधित समाचार